केरल में भारी बारिश के कारण जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी

केरल में भारी बारिश के कारण जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी

केरल में भारी बारिश के कारण जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी
Modified Date: August 5, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: August 5, 2025 1:48 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच अगस्त (भाषा) केरल के कई हिस्सों में सोमवार रातभर हुई भारी बारिश के कारण सड़कों एवं निचले इलाकों में जलभराव हो गया तथा मंगलवार को राज्य की कई नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया।

राज्य में भारी बारिश जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में आज यानी मंगलवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

इसके अलावा, पांच अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और शेष छह जिलों में मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

 ⁠

‘रेड अलर्ट’ 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश को दर्शाता है जबकि ‘ओरेंज अलर्ट’ का अर्थ 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ का अर्थ छह सेमी से 11 सेमी के बीच भारी वर्षा है।

पथनमथिट्टा, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में बिजली उत्पादन और सिंचाई सेवाओं के लिए संचालित कई बांध जल स्तर में वृद्धि के कारण ‘अलर्ट के तीसरे चरण’ पर हैं।

भारी बारिश के बीच कोच्चि में एक टैक्सी सड़क के किनारे एक नहर में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि चालक ‘नेविगेशन’ (रास्ता बताने वाले) उपकरण का उपयोग कर रहा था और वह अत्यधिक बारिश के कारण चारों ओर पानी भरा होने के कारण सड़क के किनारे नहर को देख नहीं सका।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में