केरल में भारी बारिश के जलाशयों, नदियों का जलस्तर बढ़ा: तीन जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट
केरल में भारी बारिश के जलाशयों, नदियों का जलस्तर बढ़ा: तीन जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट
तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त (भाषा) केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न जलाशयों और नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक राज्य के पत्तनमथिट्टा, इडुक्की, त्रिशूर, वायनाड और पलक्कड़ जिलों के विभिन्न बांधों में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर ‘दूसरे और तीसरे’ स्तर की चेतावनी जारी की गई है।
जिला प्रशासन के मुताबिक पलक्कड़ में मीनकारा, वालयार, सिरुवानी बांध सहित विभिन्न बाधों और मूलथारा के दरवाजें अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए खोले गए हैं।
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्लूसी) और सिंचाई डिजाइन एवं अनुसंधान बोर्ड (आईडीआरबी) के अनुसार, पत्तनमथिट्टा में अचनकोविल और त्रिशूर में करुवन्नुर जैसी नदियों के जल स्तर में वृद्धि के मद्देनजर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी केरल के वायनाड, कन्नूर और कसरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और राज्य के अन्य छह जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
‘ऑरेंज’ अलर्ट का अभिप्राय है कि 24 घंटे में 11 सेमी से 20 सेमी तक बारिश हो सकती है जबकि ‘येलो’ अलर्ट का अभिप्राय है कि उपरोक्त अवधि में छह सेमी से 11 सेमी तक वर्षा हो सकती है।
भाषा सुमित धीरज
धीरज

Facebook



