केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तीन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तीन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तीन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
Modified Date: October 16, 2025 / 09:53 am IST
Published Date: October 16, 2025 9:53 am IST

तिरुवनंतपुरम, 16 अक्टूबर (भाषा) केरल के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के तीन सुदूर दक्षिणी जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों में सुबह 7.15 बजे से तीन घंटे के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में ‘‘मध्यम वर्षा के साथ तूफान आने तथा तेज गति से हवा चलने की संभावना है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।’’

 ⁠

राज्य के अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश, मध्यम वर्षा और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ 11 से 20 सेंटीमीटर की ‘बहुत भारी वर्षा’ को दर्शाता है।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में