कार से 80 लाख रुपये की स्मैक और 6.50 लाख नकद बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
कार से 80 लाख रुपये की स्मैक और 6.50 लाख नकद बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस के एक दल ने झालावाड़ जिले में रविवार देर रात नाकाबंदी में एक लग्जरी कार से 360 ग्राम स्मैक एवं 6.50 लाख रुपए नकद बरामद कर कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया जब्त की गई मादक पदार्थ ( स्मैक) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि कार सवार शेख अहमद (39) एवं गोविंद लाल मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 360 ग्राम स्मैक एवं 6.50 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज रंजन
रंजन

Facebook



