कुश्ती महासंघ के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कल होना था मतदान, जानें क्या है वजह

Election of wrestling federation : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

कुश्ती महासंघ के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कल होना था मतदान, जानें क्या है वजह

500 people joined BJP

Modified Date: August 11, 2023 / 05:23 pm IST
Published Date: August 11, 2023 5:23 pm IST

नई दिल्ली : Election of wrestling federation : पिछले कुछ समय से कुश्ती महासंघ लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब एक बार फिर से कुश्ती महासंघ चर्चा में आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कुश्ती संघ के लिए कल 12 अगस्त को चुनाव होना था। दरअसल, चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर, जबकि तीन वरिष्ठ अपाध्यक्ष, 6 अपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और 9 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य पद के लिए मैदान में हैं। 15 पदों पर 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। अध्यक्ष पद पर एक महिला ने भी आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें : पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे तो शुरू किया ये काम.. महज 6 महीने में कमा लिए 3 लाख रुपये..

कोर्ट पहुंचा था नामांकन का मामला

Election of wrestling federation :  अध्यक्ष पद पर संजय सिंह के नामांकन को लेकर मामला कोर्ट पहुंचा था। संजय को कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है। उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ बजरंग पुनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों ऐतराज जताया था. उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात कर ये मुद्दे उठाया था।

 ⁠

प्रदर्शनकारी पहलवान अध्यक्ष पद की एकमात्र महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण का समर्थन कर रहे हैं। अनीता राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता और बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाह हैं। WFI कार्यकारी समिति के सदस्यों की सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : MP Zoo News: वर्ल्ड लायन डे पर चिड़ियाघर में आए दो नन्हे मेहमान, शेरनी ‘मेघा’ ने दिया शावकों को जन्म, देखें पहली झलक 

पूरा हो चुका है बृजभूषण सिंह का कार्यकाल

Election of wrestling federation :  बृजभूषण, के खिलाफ ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित देश के छह शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं क्योंकि उन्होंने 12 साल पूरे कर लिए हैं। महासंघ का प्रमुख बनने के लिए राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार अनुमत अधिकतम अवधि को बृजभूषण पार कर चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.