हिमाचल प्रदेश के लोकसभा सदस्य केंद्रीय सहायता की मांग करें: विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश के लोकसभा सदस्य केंद्रीय सहायता की मांग करें: विक्रमादित्य

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 01:07 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 01:07 AM IST

शिमला, 13 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कई हफ्तों से भारी बारिश से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को केंद्र से कोई मदद नहीं मिली है, जबकि राज्य से चार लोकसभा सदस्य और एक केंद्रीय मंत्री हैं।

सिंह ने सांसदों और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा (जो हिमाचल प्रदेश से हैं) से आग्रह किया कि वे राज्य के लिए वित्तीय सहायता की मांग करें।

अधिकारियों के अनुसार 27 जून से 12 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोग मारे गए और राज्य को लगभग 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सबसे अधिक 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चार लोकसभा सदस्य और एक केंद्रीय मंत्री राज्य से होने के बावजूद केंद्र से कोई बड़ा समर्थन नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘मैं सांसदों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से विनम्र अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष मजबूत तरीके से उठाएं और राज्य के लिए एक बड़ी वित्तीय सहायता प्राप्त करें ताकि मरम्मत कार्य को मजबूती मिले और हम सब मिलकर हिमाचल प्रदेश को संकट से उबार सकें।’

भाषा योगेश अमित

अमित