गंगटोक में देखा गया हिमालयी काला भालू, अलर्ट जारी

गंगटोक में देखा गया हिमालयी काला भालू, अलर्ट जारी

गंगटोक में देखा गया हिमालयी काला भालू, अलर्ट जारी
Modified Date: December 9, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:00 pm IST

गंगटोक, नौ दिसंबर (भाषा) गंगटोक के एक रिहायशी इलाके में एक हिमालयी काला भालू देखा गया, जिसके बाद वन विभाग को अलर्ट जारी करना पड़ा।

सोमवार आधी रात को सिक्किम की राजधानी में पानी हाउस के पास भालू को देखा गया।

इस संबंध में एक वन अधिकारी ने कहा कि इसे नगर पार्षद नोरबू तमांग के आवास की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया।

 ⁠

वन विभाग ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी है और पानी हाउस, इंदिरा बाईपास तथा लिंगडिंग क्षेत्रों के निवासियों से भालू को सुरक्षित बचाए जाने तक सतर्क रहने का आग्रह किया है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में