हिमंत शर्मा ने असम के बाहर मरने वाले लोगों के शव वापस लाने के लिए ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की
हिमंत शर्मा ने असम के बाहर मरने वाले लोगों के शव वापस लाने के लिए ‘श्रद्धांजलि’ योजना शुरू की
गुवाहाटी, छह अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को एक नयी योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य अपने नागरिकों की राज्य के बाहर मृत्यु होने की स्थिति में उनके पार्थिव शरीर वापस लाने की सुविधा प्रदान करना है।
शर्मा ने यहां इस योजना के शुरू होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘…‘श्रद्धांजलि’ योजना राज्य के बाहर मरने वाले (असम के) लोगों के पार्थिव शरीरों की उनके परिवार के सदस्यों तक सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने की एक पहल है।’’
इसका क्रियान्वयन राज्य के गृह एवं राजनीतिक विभाग द्वारा असम पुलिस के समन्वय से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि यह योजना आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों या उन लोगों पर लागू नहीं होगी, जो अपनी व्यवस्था स्वयं करने में सक्षम हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा उपचार के लिए अन्य राज्यों में जाने वाले मरीज भी इस योजना के तहत नहीं आएंगे।
भाषा गोला सुरेश
सुरेश

Facebook



