HMPV Virus Latest News: कोरोना के बाद अब कहर बरपा रहा है ये वायरस! अलर्ट पर देश के ये दो राज्य, जारी की गई गाइडलाइन

कोरोना के बाद अब कहर बरपा रहा है ये वायरस! HMPV virus is wreaking havoc After Corona, alert issued in India

HMPV Virus Latest News: कोरोना के बाद अब कहर बरपा रहा है ये वायरस! अलर्ट पर देश के ये दो राज्य, जारी की गई गाइडलाइन

Guidelines for HMPV Virus / Image source: Symbolic

Modified Date: January 5, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: January 5, 2025 10:34 am IST

तिरुवनंतपुरम/हैदराबादः HMPV virus alert in India केरल और तेलंगाना की सरकारों ने शनिवार को कहा कि चीन में वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े पैमाने पर मामले आने की खबरों पर वे बारीकी से नजर रख हुए है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि चीन में सामने आये किसी भी वायरस के बारे में अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसमें इसके महामारी का रूप लेने या अन्य क्षेत्रों में तेजी से फैल सकने की बात कही गई हो। उन्होंने कहा कि मलयाली लोग दुनिया के सभी हिस्सों में हैं और चीन समेत अन्य देशों के प्रवासी अक्सर राज्य में आते हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।

Read More : Himesh Reshammiya Movie Badass Ravi Kumar Trailer: रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ का ट्रेलर, एक्टर की एक्शन देख आप भी रह जाएंगे हैरान

HMPV virus alert in India जॉर्ज ने कहा, ‘‘हम चीन में स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि किसी ऐसे प्रकोप का पता चलता है जिसके अन्य क्षेत्रों में फैलने का खतरा है, तो हम इसके प्रसार को बहुत जल्द रोक सकते है।’’ मंत्री ने लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आग्रह किया और उनसे मास्क पहनने का अनुरोध किया। तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक बी रविंदर नायक ने एक बयान में कहा कि राज्य में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में प्रचलित श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि दिसंबर 2024 में एक साल पहले इसी महीने की तुलना में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

 ⁠

Read More : Health Tips For Winter: सर्दियों के मौसम में करें इस चीज का सेवन, हमेशा रहेंगे फिट और हेल्दी, शरीर बन जाएगा फौलादी 

तेलंगाना जन स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कुछ ‘क्या करें और क्या न करें’ संबंधी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। उसने कहा कि एचएमपीवी रिपोर्ट के संबंध में चिंता का कोई कारण नहीं है और विभाग केंद्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ निकट समन्वय कर रहा है।स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है, और यह युवाओं और बहुत बुजुर्गों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।