All School and College Closed : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला
All School and College Closed : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला All schools and colleges closed in Kullu
Local holiday in Bhopal। Photo Credit: IBC24 File
हिमाचल प्रदेश। कुल्लू और मनाली में भारी हिमपात हुआ है। ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण कई सड़के बाधित होने के चलते 2 फरवरी के लिए कुल्लू जिले में स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। यहां पर सड़क, बिजली और पानी सेवा पर असर पड़ा है।
Read more: Rajya Sabha MP Swati Maliwal: पहले गलत वोट, फिर गलत शपथ.., ऐसा क्या हुआ कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दो बार लेनी पड़ी शपथ
लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है। बता दें कि हिमाचल में चिड़गांव में सबसे अधिक बर्फबारी ढाई फीट हुई है। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने सैलानियों से अपील की है कि लोग और सैलानी सावधानी बरतें और एडवायजरी को फॉलो करें।

Facebook



