गृह मंत्री अमित शाह ने उरी में दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवार से मुलाकात की |

गृह मंत्री अमित शाह ने उरी में दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवार से मुलाकात की

गृह मंत्री अमित शाह ने उरी में दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवार से मुलाकात की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 5, 2022/7:22 pm IST

(तस्वीर सहित)

उरी (जम्मू-कश्मीर), पांच अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख के परिवार से मुलाकात की, जिनकी इस साल की शुरुआत में हुई एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर स्थित उरी में शेख के घर पहुंचे। शाह ने शेख के परिवार से बातचीत की।

अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री पहाड़ी इलाके से होते हुए शेख के घर पहुंचे।

अधिकारियों ने कहा, “उन्होंने मार्ग बदल दिया और कठिन रास्ते से शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे। ”

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद शाह शेख की कब्र पर गए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर काम करने वाले शेख ने क्रीरी में नजीभट क्रॉसिंग पर जैश-ए-मोहम्मद के विदेशी आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers