गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, सुनिश्चित करें कि आगामी त्योहारों के सीजन में कहीं न उमड़े भीड़
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा : सुनिश्चित करें कि आगामी त्योहारों के सीजन में कहीं भीड़ न उमड़े Home Ministry's instructions to the states, ensure that there is no crowd in the upcoming festive season
नई दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो और जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने को भी कहा।
पढ़ें- बिजली विभाग में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 1.10 लाख रुपए प्रति माह तक सैलरी
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है।
पढ़ें- 20 की लड़की दिखाई ..फिर मंडप में 45 की महिला से जबरन कराने लगे फेरे.. सदमे में है शत्रुघ्न
उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे पत्रों में कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है।
पढ़ें- 2 लाख का मिल रहा लाभ.. अगर आपके पास SBI का है ये खाता.. ऐसे ले सकते हैं फायदा
पत्र में उन्होंने कहा, “संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को, अपने जिलों में उच्च संक्रमण दर को देखते हुए, सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके।

Facebook



