एचएसडब्ल्यूसी भर्ती: आईएएस अधिकारी खेमका और एमडी के विरुद्ध मामला दर्ज
एचएसडब्ल्यूसी भर्ती: आईएएस अधिकारी खेमका और एमडी के विरुद्ध मामला दर्ज
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका, हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा और कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। एक दशक से भी अधिक पुराने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
वर्ष 1991 बैच के अधिकारी खेमका वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं और उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 12 साल पुराने मामले में, एचएसडब्ल्यूसी के एमडी और आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा के कहने पर उनके (खेमका) के विरुद्ध गलत शिकायत दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ, पंचकूला पुलिस ने मंगलवार को खेमका के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
यह मामला वर्मा के एक सचिव द्वारा 20 अप्रैल को दी गयी शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि 12 साल पहले एचएसडब्ल्यूसी के एमडी रहते हुए खेमका ने दो अधिकारियों की नियुक्ति में अनियमितता बरती थी।
भाषा यश रंजन
रंजन

Facebook



