भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत: पुलिस
भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत: पुलिस
जयपुर, छह नवंबर (भाषा) भीलवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि परिवार के कुछ और लोगों को चोट आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार हादसा शंभूगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन (बोलेरो गाड़ी) के बेकाबू होकर पुल की दीवार से टकराने के कारण हुआ।
थानाधिकारी मोतीलाल रायका ने बताया कि वाहन में सवार एक परिवार के लोग खाटू श्याम जी (सीकर) मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे।
एक पशु के अचानक सामने आने से वाहन बेकाबू होकर पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गया।
हादसे में भीलवाड़ा जिले के डोट खेड़ा निवासी शांतिलाल (55) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा राकेश, बहू सीमा और दो पोते घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



