हुसैन जैदी का नया उपन्यास ‘द ब्लैक ऑर्फन’ आठ मई को बाजार में उपलब्ध होगा

हुसैन जैदी का नया उपन्यास ‘द ब्लैक ऑर्फन’ आठ मई को बाजार में उपलब्ध होगा

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 04:50 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) जाने-माने लेखक और पूर्व पत्रकार एस. हुसैन जैदी का आगामी उपन्यास ‘‘द ब्लैक ऑर्फन’’ आठ मई को बाजार में उपलब्ध होने जा रहा है जिसे प्रेम, आतंक और बदले की दिलचस्प कहानी बताया जा रहा है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित यह किताब ‘‘रोमांस, साजिश और एक्शन का मिश्रण’’ है। इसे हार्परकोलिंस इंडिया प्रकाशित कर रहा है।

जैदी ने एक बयान में कहा, ‘‘‘द ब्लैक ऑर्फन’ सच्ची घटनाओं पर आधारित मेरी नवीनतम गल्प कृति है। मैं बाजार में इसके उपलब्ध होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मेरे पाठक रोमांस, साजिश और एक्शन के इस मिश्रण को पसंद करेंगे। यह मेरी अन्य काल्पनिक कृतियों से थोड़ी अलग है क्योंकि यह एक प्रेम कहानी के साथ ही एक थ्रिलर है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि पाठक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।’’

पुस्तक की कहानी नायक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के डीआईजी अजय राजवर्धन तथा उनकी प्रेमिका आसिया खान के आसपास घूमती है जो ऐसी युवा महिला हैं जिसे एनआईए आतंकवाद के आरोपों पर गिरफ्तार करती है।

जैदी की पिछली कृतियों में ‘‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’’, ‘‘माय नेम इज अबू सलेम’’ और ‘‘भायखला टू बैंकॉक’’ शामिल हैं।

उनकी किताब ‘‘डोंगरी टू दुबई’’ पर आधारित एक वेब सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है जिसका निर्माण फरहान अख्तर ने किया है।

भाषा

गोला माधव

माधव