हैदराबाद के पुराने शहर में मेट्रो कॉरिडोर विस्तार में तेजी, पिलर मार्किंग शुरू: अधिकारी
हैदराबाद के पुराने शहर में मेट्रो कॉरिडोर विस्तार में तेजी, पिलर मार्किंग शुरू: अधिकारी
हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) एमजीबीएस और पुराने शहर में चंद्रायनगुट्टा के बीच प्रस्तावित मेट्रो रेल कॉरिडोर ने गति पकड़ ली है, जिसमें पिलर मार्किंग का काम जारी है और सड़क चौड़ीकरण की गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन वी एस रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मेट्रो मार्ग की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई है ताकि प्रभावित संपत्तियों की संख्या को न्यूनतम रखते हुए मार्ग को अनुकूल बनाया जा सके।
रेड्डी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘प्रगति पर बारीकी से नजर रखने के लिए इंजीनियरिंग और राजस्व अधिकारियों के साथ दैनिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं।’
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग संबंधी डिजाइन में फेरबदल और मार्ग में परिवर्तन के प्रयासों के जरिए प्रभावित संपत्तियों की शुरुआती अनुमानित संख्या 1,100 घटाकर लगभग 900 कर दी गई है। अब तक, 412 संपत्तियों के लिए आवंटन जारी किए जा चुके हैं और उनमें से 380 के ध्वस्तीकरण का काम पूरा हो चुका है।
प्रभावित संपत्ति मालिकों को 360 करोड़ रुपये का मुआवजा पहले ही वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि शेष संपत्तियों के अधिग्रहण में तेजी लाने और ध्वस्तीकरण का काम तेजी से पूरा करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



