वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया |

वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया

वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 07:08 PM IST, Published Date : February 4, 2023/7:08 pm IST

जम्मू, चार फरवरी (भाषा) वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने शनिवार को उत्तरी सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ-रोधी ग्रिड की सराहना की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने आश्वासन दिया कि उत्तर व उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों के संवेदनशील क्षेत्रों की हवाई रक्षा के लिए पश्चिमी कमान सतर्क है।

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायु सेना के सैन्य अड्डे चीन और पाकिस्तान की ओर से अचानक की गई किसी भी तरह की कार्रवाई से निपटने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं।

उन्होंने कहा कि एयर मार्शल सिन्हा को उत्तरी सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

भाषा

शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers