वायुसेना की दक्षिणी कमान ने वायुसैनिकों पर मारपीट के आरोपों की जांच शुरू की

वायुसेना की दक्षिणी कमान ने वायुसैनिकों पर मारपीट के आरोपों की जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 05:39 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 मई (भाषा)वायुसेना की दक्षिणी कमान ने शुक्रवार को बताया कि उसने मीडिया में आई खबरों के आधार पर दो दिन पहले वायुसैनिकों पर मारपीट के लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वायुसेना की दक्षिणी कमान ने इस घटना पर गंभीर संज्ञान लिया है। भारतीय वायुसेना की खराब आचरण खासतौर पर सार्वजनिक स्थानों पर शून्य बर्दाश्त की नीति है और इसके तहत तथ्यों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।’’

खबरों के मुताबिक 15 मई को 18 वायुसैनिक रेस्तरां में रात्रि भोज करने के लिए गए थे और एक साथ बैठने की व्यवस्था करने को कहा था, जब रेस्तरां कर्मी ने इंतजार करने को कहा तो उन्होंने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।

मीडिया मे आई खबरों के मुताबिक होटल के कर्मी ने सभी सीट भरी रहने के कारण उन्हें इंतजार करने को कहा था।

भाषा धीरज माधव

माधव