आईसीएमआर, आईआईएससी ने उच्च गुणवत्ता के चिकित्सा डेटासेट बनाने के लिए समझौता किया

आईसीएमआर, आईआईएससी ने उच्च गुणवत्ता के चिकित्सा डेटासेट बनाने के लिए समझौता किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

बेंगलुरु, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने भारत की विविधता को दिखाने वाले उच्च गुणवत्ता के मेडिकल डेटासेट बनाने के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेंगलुरु स्थित आईआईएससी ने एक बयान में कहा कि आईसीएमआर और आईआईएससी देशभर के संस्थानों के जरिए आंकड़ें एकत्रित एवं संरक्षित करने के लिए तकनीक आधारित ‘हब एंड स्पोक’ प्रणाली विकसित करेंगे।

आईआईएससी द्वारा समर्थित गैर लाभकारी फाउंडेशन ‘एआई एंड रॉबोटिक टेक्नोलॉजी पार्क’ तकनीकी विकास और कार्यक्रम के प्रबंधन के लिए इस पहल का साझेदार होगा।

आईआईएससी के निदेशक प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य देखभाल में सुधार लाने के लिए सबसे अच्छी तकनीक, डेटा विज्ञान और चिकित्सा अनुसंधान को एक साथ लाना है। आईसीएमआर के साथ इस भागीदारी से भारत तथा दुनिया के लिए नवाचारों की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर अमूल्य डेटासेट बनाकर हम असल में वह कर पाएंगे।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश