शराब बिक्री का समय बढ़ाने का विचार जनविरोधी : अशोक गहलोत
शराब बिक्री का समय बढ़ाने का विचार जनविरोधी : अशोक गहलोत
जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार द्वारा शराब की दुकानों के समय में प्रस्तावित बदलाव की आलोचना करते हुए इसे चिंताजनक व जनविरोधी करार दिया है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ऐसे फैसलों का कड़ा विरोध करते हैं।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सरकार आबकारी नीति में बदलाव करते हुए शराब ठेकों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव कर रही है।
इसके संदर्भ में गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार का शराब बिक्री का समय बढ़ाने का विचार अत्यंत चिंताजनक और जनविरोधी है। नैतिकता और सामाजिक सरोकारों को ताक पर रखकर लिए जाने वाले ऐसे निर्णयों का हम कड़ा विरोध करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए जो सीधा महिला सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने।’’
गहलोत के अनुसार, उनके नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने शराब ठेकों को रात आठ बजे तक ही खोले जाने की समयसीमा तय की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘देर रात तक शराब की बिक्री सीधे तौर पर अपराध और महिलाओं के विरुद्ध असुरक्षा को बढ़ावा देती है। इसी को रोकने के लिए हमने कड़ा फैसला लेकर समय सीमा आठ बजे तय की थी।’’
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक

Facebook


