आईआईएम कलकत्ता ने नए छात्रों के लिए कराया वर्चुअल सम्मेलन | IIM Calcutta conducts virtual conference for new students

आईआईएम कलकत्ता ने नए छात्रों के लिए कराया वर्चुअल सम्मेलन

आईआईएम कलकत्ता ने नए छात्रों के लिए कराया वर्चुअल सम्मेलन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 12, 2021/6:57 am IST

कोलकाता, 12 जून (भााषा) आईआईएम, कलकत्ता ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस साल छात्रों के नए बैच के लिए वर्चुअल सम्मेलन कराया।

आम तौर पर ये वार्षिक सम्मेलन आने वाले बैच के लिए पूरे देश में आयोजित कराए जाते हैं जहां नए छात्रों को मौजूदा छात्रों, प्रसिद्ध भूतपूर्व छात्रों और भविष्य के छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल भी वर्चुअल सम्मेलन कराया गया था।

आईआईएम-सी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि कुल 480 लोगों ने हाल ही में हुए इन सम्मेलनों भाग लिया जिनमें आने वाले बैच के छात्र, मौजूदा बैच के छात्र और प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र शामिल हुए।

आईआईएम कलकत्ता के बाहरी संबंध प्रकोष्ठ के सचिव सुधांशु जयंत और विदिशा मिश्रा ने कहा, ‘‘हम इन सम्मेलनों को अपनी मौजूदगी से सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, टीम के सदस्यों और सम्मानित भूतपूर्व छात्रों के आभारी हैं।’’

भाषा गोला शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers