आईआईएम उदयपुर एफटी एमआईएम रैंकिंग में 82वें पायदान पर |

आईआईएम उदयपुर एफटी एमआईएम रैंकिंग में 82वें पायदान पर

आईआईएम उदयपुर एफटी एमआईएम रैंकिंग में 82वें पायदान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 15, 2021/2:18 pm IST

उदयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर को फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) की सालाना मास्टर इन मैनेजमेंट (एमआईएम) रैंकिंग में लगातार तीसरे साल शीर्ष 100 में स्थान दिया गया है।

आईआईएम उदयपुर इस सूची में 82वें पायदान पर है।

आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, ‘यह लगातार तीसरा वर्ष है जब संस्थान को हाल ही में जारी एफटी एमआईएम रैंकिंग में शीर्ष 100में शामिल किया गया है। इसे बिजनेस-स्कूलों के लिए उत्कृष्टता के प्रमुख संकेतकों में से एक माना जाता है।’

उन्होंने कहा कि आईआईएम उदयपुर इस सूची में लगातार तीसरे साल स्थान प्राप्त करने वाला देश का तीसरा संस्थान है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers