आईआईटी खड़गपुर ने म्यूनिख के तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए |

आईआईटी खड़गपुर ने म्यूनिख के तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए

आईआईटी खड़गपुर ने म्यूनिख के तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 23, 2022/7:40 pm IST

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने परिवहन क्षेत्र में एक सहयोगी अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए म्यूनिख के तकनीकी विश्वविद्यालय (टीयूएम) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जो ऑटोमोबाइल, रेल, समुद्री परिवहन सहित विद्युत वाहन प्रणालियों को मजबूत करेगा।

अनुसंधान केंद्र का नाम ‘इंडो-जर्मन कलैबरेटिव रिसर्च सेंटर ऑफ इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम’ है और यह दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा।

आईआईटी खड़गपुर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दोनों संस्थानों के बीच होने वाला सहयोगी अनुसंधान और विकास ऑटोमोबाइल, रेल, समुद्री वाहन, यूएवी सहित विद्युत गतिशीलता प्रणाली को बढ़ाने वाले परिवहन पर जोर देगा।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न साझेदारों की भागीदारी के साथ उन्नत अनुसंधान, परामर्श और प्रशिक्षण कार्यक्रम दक्ष परिवहन प्रणालियां लाने के लिए नए क्षेत्र तैयार करेगा।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)