उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त |

उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त

उपचुनाव वाले इलाकों में नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 11, 2021/3:17 pm IST

जयपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के जिन दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां संबंधित विभागों ने अब तक लगभग नौ लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) में 10 अक्टूबर तक 8 लाख 98204 रुपए मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई है।

गुप्ता ने बताया कि पुलिस व अन्य टीमों ने मिलकर 6 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 1 लाख 50 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है।

गौरतलब है कि दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आगामी 30 अक्टूबर मतदान होना हैं,जिसमें कुल 5 लाख 11455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

भाषा पृथ्वी

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)