पाकुड़ में अवैध लॉटरी का भंडाफोड़, लगभग डेढ़ लाख रूपये नकद जब्त

पाकुड़ में अवैध लॉटरी का भंडाफोड़, लगभग डेढ़ लाख रूपये नकद जब्त

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 12:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

पाकुड़ (झारखंड), 17 सितम्बर (भाषा) पाकुड़ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में पुलिस ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट एवं लगभग डेढ़ लाख रूपए बरामद किये हैं।

शुक्रवार को मुफस्सिल थाने के पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र रविदास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंजना गांव के शाहाबुद्दीन शेख के मकान स्थित नियाजुल शेख की दुकान में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बेचने का कारोबार किया जाता है जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा और मौके से 22 हजार 469 रुपये के अवैध लॉटरी टिकट , एक लाख 43 हजार 595 रुपये नकद के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के दो पास बुक, 34 नोट बुक के साथ ही लॉटरी के रिजल्ट की चार प्रतियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि अवैध लॉटरी विक्रेता नियाजुल शेख मौके से फरार होने में सफल रहा। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा, सं, इन्दु राजकुमार

राजकुमार