अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजा लाए: विहिप |

अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजा लाए: विहिप

अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजा लाए: विहिप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 27, 2022/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को मांग की कि सभी राज्य अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों की पहचान कर उन्हें वापस भेंजे।

विहिप ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से करने के लिए हर जिले में एक घुसपैठ-रोधी प्रकोष्ठ गठित करने को कहा।

संगठन ने कहा कि केंद्र को राज्यों के साथ समन्वय करने के साथ ही सुरक्षा बलों को देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश देने चाहिए ताकि ”घुसपैठ की ताजा कोशिश” को नाकाम किया जा सके।

विहिप ने आरोप लगाया कि गैर-भारतीय जनता पार्टी दलों ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों को ”अवैध” तरीके से बसने में मदद की।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”चूंकि, कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, हम मांग करते हैं कि सभी राज्य घुसपैठ-रोधी प्रकोष्ठ का गठन करें और उनके अधिकारक्षेत्र में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों की पहचान करें तथा उन्हें वापस भेजें।”

उन्होंने कहा कि राज्यों को अपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर ”ऐसे घुसपैठियों” की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए।

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)