बाड़मेर में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

बाड़मेर में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 06:17 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 06:17 PM IST

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में 1.25 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि फलोदी की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब लेकर रागेश्वरी एवं सांचौर होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा।

आनंद ने बताया कि इसके बाद रास्ते पर नाकाबंदी कर पंजाब नम्बर के संदिग्ध ट्रेलर को रुकवाया गया और इसकी तलाशी ली गयी तो चावलों की बोरी के पीछे छुपा कर रखे गये 1045 पेटी (कार्टन) अवैध शराब बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि पंजाब में बनी इस अवैध शराब की बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गयी है।

पुलिस ने ट्रेलर पर सवार सुखविंदर सिंह (32) एवं केवल (28) को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

भाषा पृथ्वी कुंज रंजन

रंजन