नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता उज्ज्वल निकम ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और मिशन पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा किए गए अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए वैश्विक संगठन से ऐसे अपराधों की सूचना तुरंत सदस्य देशों को देने का आग्रह किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा के मनोनीत सदस्य निकम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की छठी समिति की बैठक में यह बात कही।
निकम ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र मिशन के अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे अपराधों की घटनाएं संगठन की छवि, विश्वसनीयता और अखंडता को गंभीर रूप से कमजोर करती हैं।’’
निकम ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और मिशन पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा किए गए सभी प्रकार के अपराधों की कड़ी निंदा करता है। ऐसे अपराध संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों और सिद्धांतों को नाकाम करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराने की प्राथमिक जिम्मेदारी सदस्य देशों की है। इस उद्देश्य की प्राप्ति केवल देशों और संयुक्त राष्ट्र के बीच सहयोग से ही संभव है, जिसमें प्रत्येक देश अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाए।’’
निकम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि वह कथित अपराधी की राष्ट्रीयता के बारे में संबंधित देश को तुरंत सूचित करे तथा उससे परामर्श करे।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश