अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले, दो और लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले, दो और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

ईटानगर, 18 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,564 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 201 हो गई। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 129 नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 4,323 मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार को कुल 412 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 38,040 हो गई। राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 89.37 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 7,73,000 लोगों को टीका लग चुका है।

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल