अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, कुल मामले बढ़कर 16,820 हुए

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, कुल मामले बढ़कर 16,820 हुए

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

ईटानगर, 26 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,820 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि पश्चिम कामेंग जिले में दाहुंग सैन्य शिविर में एक जवान के आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसमें वायरस का कोई लक्षण नहीं था।

उन्होंने बताया कि चार और लोगों के सोमवार को संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,749 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 99.57 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्युदर 0.33 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 15 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

राज्य में वायरस से अभी तक 56 लोगों की मौत हुई है। यहां अभी तक कुल 3,90,074 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 7,087 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं, जिनमें से 796 लोगों को सोमवार को ही टीके लगे।

पडुंग ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग सोमवार, बृस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सप्ताह में चार दिन कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के सात मामले अभी तक सामने आए हैं।

राज्य को केन्द्र से अभी तक ‘कोविशिल्ड’ टीके की 32 हजार खुराक मिली हैं।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश