अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री की राज्य चुनाव आयोग से की शिकायत, धमकी देने का आरोप

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री की राज्य चुनाव आयोग से की शिकायत, धमकी देने का आरोप

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री की राज्य चुनाव आयोग से की शिकायत, धमकी देने का आरोप
Modified Date: December 5, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:16 pm IST

ईटानगर, पांच दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की कि पंचायत मंत्री ओजिंग तासिंग ने उन क्षेत्रों में मतदाताओं को सरकारी योजनाओं और धन से वंचित करने की धमकी दी है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जीतने में विफल रहेंगे।

कांग्रेस ने दावा किया कि तासिंग ने गत बुधवार को निचली दिबांग घाटी जिले में एक चुनावी जनसभा में जो वक्तव्य दिया है वह राज्य में 15 दिसंबर को होने वाले पंचायत और नगरपालिका चुनावों से पहले मतदाताओं को धमकाने और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के समान है।

विपक्षी पार्टी ने शिकायत में कहा कि मंत्री का बयान रिकॉर्ड हो गया है और प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त बयान की पुष्टि की है एवं बयान आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।

 ⁠

कांग्रेस ने कहा कि चुनावी नतीजों के आधार पर विकास योजनाओं और सार्वजनिक धन को रोकना ‘‘अलोकतांत्रिक, अनैतिक और अवैध’’ है। पार्टी ने दावा किया कि ऐसे बयानों से मतदाताओं में भय पैदा होने और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता खंडित होने की आशंका है।

विपक्षी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से आग्रह किया कि वह मंत्री की टिप्पणी का तत्काल संज्ञान ले, उचित अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई शुरू करे तथा यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करे कि सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए न किया जाए।

कांग्रेस द्वारा एसईसी को लिखे शिकायती पत्र में अनुरोध किया गया कि वह मतदाताओं को दंडात्मक दबाव से बचाए तथा ऐसा माहौल बनाए जहां चुनाव स्वतंत्र रूप से तथा बिना किसी भय के हो सकें।

भाजपा की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में