पंजाब में ‘आप’ के कहने पर हमारे उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए: शिअद का आरोप

पंजाब में ‘आप’ के कहने पर हमारे उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए: शिअद का आरोप

पंजाब में ‘आप’ के कहने पर हमारे उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए गए: शिअद का आरोप
Modified Date: December 6, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: December 6, 2025 7:25 pm IST

चंडीगढ़, छह दिसंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को कहा कि पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए बड़ी संख्या में उसके उम्मीदवारों के नामांकन कथित तौर पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कहने पर खारिज कर दिए गए।

पार्टी ने मांग की कि उन सभी क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई जानी चाहिए जहां ‘‘दमनकारी रवैये’’ की शिकायतें हैं ताकि सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हो सके।

इसने राज्य निर्वाचन आयोग की भी आलोचना की और कहा कि वह “स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निगरानी करने में नाकाम” रहा।

 ⁠

शिअद के नेता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा को हटाने की भी मांग की। उनका दावा है कि एक कथित ऑडियो में शर्मा और कुछ वरिष्ठ अधिकारी विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने की साजिश रचते हुए सुने गए।

चंडीगढ़ में चीमा ने संवाददाताओं से कहा कि निष्पक्ष चुनाव में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पटियाला एसएसपी को हटा देना चाहिए था लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा है।

इससे पहले, पुलिस ने आरोपों का खंडन किया और कहा, ‘‘यह देखा गया कि जनता को गुमराह करने, गलत सूचना फैलाने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाया गया कृत्रिम मेधा से निर्मित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।’’

पार्टी प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कौर की मौजूदगी में चीमा ने दावा किया कि ‘आप’ नेताओं के कहने पर कई विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए।

अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने चुनाव में स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की मांग की और साथ ही उन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की, जिन पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के आदेश पर ‘‘चुनावी माहौल बिगाड़ा’’।

चीमा ने बताया कि तरन तारन जिला परिषद चुनावों के लिए 72 नामांकनों में से 31 और पंचायत समिति चुनावों के लिए 63 नामांकनों में से 31 खारिज कर दिए गए।

इसी प्रकार, गंडीविंड में पंचायत समिति चुनावों के 37, खडूर साहिब में 43, भिखीविंड में 77,नौशहरा पनुआ में 40 और पट्टी में 56 नामांकन खारिज किए गए।

चीमा ने कहा कि इस कारण बड़ी संख्या में सीट ‘आप’ बिना मुकाबले के जीत गईं।

फिरोजपुर जिले की जीरा पंचायत समिति में शिअद का एक भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर सका, जबकि गुरदासपुर जिले की कादियां पंचायत समिति में शिअद उम्मीदवारों के 15 नामांकन खारिज कर दिये गए।

राज्य निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए चीमा ने कहा, “इन नामांकन को खारिज करने के पीछे कारण क्या है? निर्वाचन आयोग पूर्ण निगरानी में नाकाम रहा है।”

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। मतगणना 17 दिसंबर को होगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर थी, जबकि नामांकनों की जांच पांच दिसंबर को हुई। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है।

भाषा खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में