तमिलनाडु में घर में रखे पटाखों में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत |

तमिलनाडु में घर में रखे पटाखों में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु में घर में रखे पटाखों में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 27, 2021/4:26 pm IST

इरोड, 27 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले में एक घर में रखे पटाखे फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कोमारयानूर गांव में किराने की दुकान चलाने वाले दीपन ने रविवार को अपने घर की छत की मरम्मत करने के लिए तीन श्रमिकों को काम पर रखा था। इस दौरान वेल्डिंग का काम करते समय चिंगारी निकली और समीप रखे पटाखों में आग लग गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दीपन की पत्नी सहित तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घर के पास बंधी एक गाय भी विस्फोट में मारी गई।

उन्होंने कहा कि पिछले साल दीपावली के लिए खरीदे गए पटाखे घर में रखे थे। उन्होंने कहा कि दीपन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers