PM Modi On Operation Sindoor: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में मोदी ने कांग्रेस पर दागे तीखे तीर, पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें
PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं। जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं।"
PM Modi On Operation Sindoor, image source: loksabha tv x
- मैं भारत की सेना की क्षमता के पक्ष को रखना चाहता हूं- मोदी
- 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला तय लक्ष्य के साथ ले लिया गया- मोदी
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने तीन सूत्र तय किए हैं- मोदी
नईदिल्ली: सदन में #OperationSindoor पर विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कहा था कि यह भारत के ‘विजयोत्सव’ का सत्र है। जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा – ये ‘विजयोत्सव’ आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं। जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं।”
PM Modi On Operation Sindoor, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी। ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था। ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं 22 अप्रैल को विदेश में था। मैं तुरंत लौट आया और वापस आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई और हमने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना है और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है। ये सारी बातें उस बैठक में स्पष्ट रूप से कही गईं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है… हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।”
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में एक बड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने परमाणु धमकी देना शुरू कर दिया। 6-7 मई की मध्यरात्रि को, भारत ने ठीक वैसा ही कदम उठाया जैसा तय था। पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है। और आज तक, उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं।”
‘पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई वहाँ तक पहुँच सकता है। बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया गया है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। तीसरा पहलू, हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है। भारत ने साबित कर दिया है कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। चौथा पहलू, भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है। उसने पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया है। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है और आज की तारीख में उनके कई एयरबेस ICU में हैं। यह तकनीक आधारित युद्ध का युग है। अगर हमने पिछले 10 सालों में की गई तैयारियों को पूरा नहीं किया होता, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि तकनीक के इस युग में हमें कितना नुकसान हो सकता था। पाँचवां पहलू- ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना। भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने तीन बिंदुओं पर निर्णय ले लिया है। पहला- यदि भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा- अब कोई परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं करेगा। तीसरा- हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकारों और आतंकवाद के मास्टरमाइंड को अलग-अलग नहीं देखेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…अब हमले के बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती, उनको पता है भारत आएगा और मार कर जाएगा। यह नया सामान्य भारत द्वारा स्थापित किया गया है। ‘सिंदूर से लेके सिंधु तक’, हमने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की विदेश नीति पर यहां बहुत कुछ कहा गया। वैश्विक समर्थन पर भी चर्चा हुई…हमें वैश्विक समर्थन मिला। लेकिन दुर्भाग्य से, मेरे देश के वीर जवानों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।”
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही ये (कांग्रेस) उछल रहे थे और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती? कहाँ खो गया मोदी?, मोदी फेल हो गया…ये मजा ले रहे थे…पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे थे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…ऑपरेशन सिन्दूर जारी है। पाकिस्तान ने ‘दुस्साहस की कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की, इसे लेकर यहां भांति भांति की बातें की गईं। ये वहीं प्रोपेगेंडा है जो सीमा पार से यहां फैलाया गया है। कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए थे, जबकि भारत का रूख हमेशा स्पष्ट रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंंगे’।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं और उन्हें रोता देख, यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एक खेल खेलने की कोशिश की, वह काम नहीं आया। एयर स्ट्राइक के दौरान, उन्होंने एक और खेल खेलने की कोशिश की। वह भी काम नहीं आया। जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उन्होंने एक नई रणनीति अपनाई – “आपने रुक क्यों दिया?”…वाह रे बयान बहादुरों! आपको विरोध करने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए इसलिए सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश आप पर हंस रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से, कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। वे कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे। हमें इसका सबूत दीजिए। पाकिस्तान भी वही मांग कर रहा है जो कांग्रेस कर रही है…”
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर, जिसे अब हटा दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…उन्हें यह कहलवाने के लिए मजबूर किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर एक ‘तमाशा’ था। यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है…”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सेना का विरोध करना और उनके प्रति नकारात्मकता कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है… अभी देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया, लेकिन देश जानता है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में और आज तक न तो कारगिल की विजय को अपनाया है, न ही कारगिल विजय दिवस मनाया है, और न ही कारगिल का गौरव किया है। पाकिस्तान के सभी बयानों और यहां हमारा विरोध करने वालों के बयानों को उठा लीजिए, वे पूर्ण विराम और अल्पविराम के साथ बिल्कुल एक जैसे हैं… देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। वे इस बात का सबूत मांगने की हिम्मत करते हैं कि पहलगाम के हमलावर पाकिस्तान से थे…”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “कल हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम के हमलावरों को अंजाम तक पहुंचाया…लेकिन कल यहां पूछा गया कि आज ही क्यों हुआ, क्या ऑपरेशन के लिए सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था। पिछले कई सप्ताह से पूछा जा रहा था कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ और जब आतंकियों को मार गिराया गया तो कल ही क्यों हुआ… क्या हाल है इन लोगों का…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से अपना ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं अपनी सेना के साथ बैठक में था, इसलिए मैं उनका फोन नहीं उठा सका। बाद में मैंने उन्हें वापस कॉल किया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंंगे’।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि भारत युद्ध का नहीं ‘बुद्ध’ का देश है। हम समृद्धि और शांति चाहते हैं। लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि समृद्धि और शांति का रास्ता ताकत से होकर गुजरता है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। जो लोग आज पूछ रहे हैं कि PoK वापस क्यों नहीं लिया गया, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि किसकी सरकार ने पाकिस्तान को PoK पर कब्जा करने का मौका दिया। जवाब स्पष्ट है। जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है… ‘मैं एक शेर सुना करता था… “लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई।” आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की कमजोर सरकारों के कारण देश को कई लोगों की जान गंवानी पड़ी, हमें अपने प्रियजनों को खोना पड़ा। आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकती थी। हमारी सरकार ने 11 साल में यह कर दिखाया, यह इसका बड़ा सबूत है…कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद के फलने-फूलने का एक बड़ा कारण उनकी तुष्टिकरण की राजनीति है।”
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
– भारत ने ऐसी सजा दी है, आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है- मोदी
– मैं भारत की सेना की क्षमता के पक्ष को रखना चाहता हूं- मोदी
– पहला पक्ष, पाकिस्तानी सेना को अंदाजा था भारत कुछ बड़ा करेगा- मोदी
– पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लीयकर की धमकी वाले बयान आने शुरू हो गए थे- मोदी
– भारत ने अपनी तैयारी से कार्रवाई की, पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया- मोदी
– 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला तय लक्ष्य के साथ ले लिया गया- मोदी
– दूसरा पक्ष, पाकिस्तान से लड़ाई होती रही है, लेकिन पहली बार हम वहां पहुंचे जहां कभी नहीं पहुंचे थे- मोदी
– हम पाकिस्तान के अड्डों तक पहुंच-पहुंचकर नष्ट करने मेंं सफल हुए- मोदी
– तीसरा पक्ष, पाकिस्तान की न्यूक्लीयर धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया- मोदी
– न्यूक्लीयर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा, न भारत इसके सामने झुकने वाला है- मोदी
– चौथा पक्ष, भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई- मोदी
– पाकिस्तान के सीने पर सटीक हमला किया- मोदी
– पाकिस्तान के एयरबेस और एसेट्स को भारी नुकसान हुआ- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर तकनीकी युद्ध में सफल सिद्ध हुआ है- मोदी
– ये 10 साल में की गई तैयारियों का नतीजा है- मोदी
– पांचवा पक्ष, पहली बार आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना- मोदी
– मेड इन इंडिया ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों का पोल खोलकर रख दी- मोदी
– सीडीएस की मैंने घोषणा की थी तब राजीव गांधी के डिफेंस के एमओएस मुझ से मिले, उन्होंने बहुत तारीफ की- मोदी
– पहले आतंकी हमले के बाद आका आराम करते थे- मोदी
– अब हमले के बाद मास्टर माइंड को नींद नहीं आती- मोदी
– ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है- मोदी
– दुनिया ने देखा, हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है- मोदी
– सिंदूर से लेकर सिंधू तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया, अब हर हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने तीन सूत्र तय किए हैं- मोदी
– पहला, अगर भारत पर हमला हुआ तो हम जवाब देकर रहेंगे, हर शर्त हमारी होगी- मोदी
– दूसरा, कोई भी न्यूक्लीयर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा- मोदी
– तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे- मोदी
– दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं- मोदी
– संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ 3 देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में थे- मोदी
– क्वाड, ब्रिक्स या कोई भी हो, सभी ने भारत का समर्थन किया- मोदी
– दुनिया के देशों का समर्थन मिला, दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं- मोदी
– 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे- मोदी
– कह रहे थे कहां गई 56 इंच की छाती, कहां खो गए मोदी, मोदी फेल हो गया, क्या मजा ले रहे थे- मोदी
– इन्हें लग रहा था बाजी मार ली, इनको पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी राजनीति तलाश रहे थे- मोदी
– लेकिन इनका छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था- मोदी
– इन्हें न भारत के सामर्थ पर न भारत की सेना पर भरोसा है- मोदी
– इसलिए ये लोग लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं- मोदी
– मोदी का राहुल पर निशाना, कुछ लोग भारत की सेना के तथ्यों से हटकर पड़ोसी देशों की बात आगे बढ़ा रहे हैं- मोदी
– हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के समय लक्ष्य तय किया था, हमने वह करके दिखाया- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर के समय भी हमारा लक्ष्य तय था, आतंक के एपि सेंटर को खत्म करना है- मोदी
– पहलगाम हमले की जहां ट्रेनिंग मिली, जो सपोर्ट मिला वहां हमने हमला किया- मोदी
– हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया है- मोदी
– इस बार भी हमारी सेना ने सौ फीसद लक्ष्य हासिल किए हैं- मोदी
– भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया, हमारा लक्ष्य जो था वह पूरा हुआ- मोदी
– पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खुलेआम खड़ा नहीं होता- मोदी
– पाकिस्तान ने मार खाकर स्वयं के डीजीएमओ को गुहार लगाई, प्लीज हमला रोक दो- मोदी
– भारत 7 मई की सुबह ही कह चुका था, हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया- मोदी
– भारत के ऑपरेशन को रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं कहा- मोदी
– अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कई बार फोन किए, मैं उठा नहीं पाया- मोदी
– मैं एक मीटिंग में था, फिर मैंने कॉलबैक किया- मोदी
– वाइस प्रेसीडेंट ने कहा, पाकिस्तान जंग रुकवाना चाहता है- मोदी
– मैं कहा, अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम जवाब उससे बड़ा देंगे- मोदी
– मैंने आगे कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे- मोदी
– मैं आज फिर इस लोकतंत्र के मंदिर से दोहरा रहा हूं ऑपरेशन सिंदूर जारी- मोदी
– पाकिस्तान ने अगर दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा- मोदी
– भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है-मोदी
– कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं- मोदी
– देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने सेना से सुबूत मांगे थे- मोदी
– बालाकोट में एयरस्ट्राइक की तब भी कांग्रेस ने सेना से फोटो मांगे- मोदी
– पाकिस्तान भी यही पूछ रहा था, ये भी यही पूछ रहे थे- मोदी
– पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां भी कुछ लोग कह रहे थे मोदी फंसा- मोदी
– कह रहे थे, मोदी लाकर दिखाए, लेकिन देश ने देखा, डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया- मोदी
– पहलगाम हमले के बाद हमारा बीएसएफ का जवाब पाकिस्तान के हाथ में गया- मोदी
– फिर इन्हें लगा अब मोदी की फजीहत करेंगे, इकोसिस्टम ने कई कहानियां शुरू कर दी- मोदी
– वह जवान भी आन-बान-शान के साथ वापस आ गया- मोदी
– आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं, उन्हें रोता देख यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर के पहले चला क्यों नहीं रहे, चला दिया तो कह रहे हैं रोक क्यों दिया- मोदी
– विरोध का बहाना चाहिए, वाह रे बयान बहादुरों, इसलिए देश आप पर हंस रहा है- मोदी
– सेना के प्रति कांग्रेस की शुरू से निगेटिविटी रही है- मोदी
– करगिल विजय दिवस कांग्रेस ने आज तक नहीं अपनाया- मोदी
– डोकलाम में हम सैन्य शौर्य दिखा रहे थे, तब कांग्रेस के नेता किससे ब्रीफिंग लेते थे, सब जानते हैं- मोदी
– पाकिस्तान के सारे बयान और हमारे विरोधियों के बयान फुल स्टॉप, कॉमा के साथ एक हैं- मोदी
– कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है- मोदी
– पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान के थे इसका सुबूत भी चाहिए था कांग्रेस को- मोदी
– यही सब मांगें पाकिस्तान भी कर रहा है- मोदी
– आज जब सुबूतों की कोई कमी नहीं है, तब भी इन्हें कुछ नहीं दिखता- मोदी
– हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को तिनके की तरह बिखरा दिया था- मोदी
– आज पूरा देश गर्व से भर जाएगा, मैं कुछ आंकड़े बताता हूं- मोदी
– 9 मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोंस से बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की थी- मोदी
– यह कहीं भी गिरती तो भयंकर तबाही मच जाती- मोदी
– लेकिन भारत ने इन्हें आसमान में भी चूर-चूर कर दिया- मोदी
– पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया, मैं अगले दिन वहां पहुंचा, झूठ बेनकाब किया- मोदी
– कांग्रेस के नए सदस्य कहते हैं ऑपरेशन सिंदूर एक तमाशा था- मोदी
– महादेव ऑपरेशन पर भी हंसकर पूछते हैं, यह कल ही क्यों हुआ- मोदी
– क्या कोई ऑपरेशन के लिए कोई सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था- मोदी
– जब सीमा पर सेनाएं मजबूत होती हैं, तभी लोकतंत्र प्रखर होता है- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, सेना कितनी आत्मनिर्भर है- मोदी
– हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने मौके खोजती थी- मोदी
– छोटे-छोटे हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भरता- मोदी
– बुलेट ब्रीफ जैकेट, नाइट विजन कैमरा तक नहीं होते थे- मोदी
– इस ऑपरेशन में बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियारों का निर्णायक रोल है- मोदी
– सुधार की श्रृंखला की गई है, सेना में जो सुधार हुए हैं, वह आजादी के बाद पहली बार हुए हैं- मोदी
– सीडीएस का हमने ऐलान किया, यह बहुत बड़ा रिफॉर्म था, इस व्यवस्था को सभी सेनाओं ने दिल से स्वीकारा- मोदी
– इंटीग्रेशन और ज्वाइंटनेस ने हमारी ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है- मोदी
– सरकार की सुरक्षा उत्पाद कंपनियों में भी हमने रिफॉर्म किए हैं- मोदी
– यहां सिवाए आग लगवाने, विरोध के कुछ नहीं होता था, वे अब प्रॉडक्टिव बन गए हैं- मोदी
– हमने रक्षा क्षेत्र में निजी रास्तों को भी खोला है, छोटे-छोटे शहरों के बच्चे भी स्टार्टप से जुड़ रहे हैं-मोदी
– 30-35 की उम्र के युवा ड्रोंस बनाने में जुटे हैं- मोदी
– ऑपरेशन सिंदूर ने डिफेंस सेक्टर में भारत को अलग ढंग से खड़ा कर दिया है- मोदी
– डिफेंस में भारत का आत्मनिर्भर होना विश्वशांति के लिए जरूरी है- मोदी
– भारत युद्ध का नहीं बुद्धा का देश है, हम शांति, समृद्धि चाहते हैं- मोदी
– लेकिन शांति, समृद्धि का रास्ता शक्ति से होकर गुजरता है- मोदी
– कांग्रेस के पास राष्ट्रीय सुरक्षा का विजन पहले भी नहीं था और आज तो सवाल ही नहीं उठता- मोदी
– पीओके वापस लेने का सवाल करते हैं, वे यह सवाल मुझ से ही कर सकते हैं- मोदी
– लेकिन जवाब देना होगा, किसकी सरकार ने पीओके पर कब्जे का मौका दिया था- मोदी
– 1962-63 में कांग्रेस नेताओं ने लाइन ऑफ पीस के नाम पर देश के अहम इलाके छोड़ने का प्रस्ताव दिया था- मोदी
– 1966 में भी रण कच्छ को छोड़ने की बात की गई थी- मोदी
– हाजी पीर पाक को वापस कर दिया, जिसे सेना ने मेहनत करके जीता था- मोदी
– 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे बंदी थे, हजारों वर्ग किलमीटर एरिया वापस कर दिया- मोदी
– उस समय अगर थोड़ी सी भी समझ होती तो पीओके वापस लेने का फैसला हो सकता था- मोदी
– कांग्रेस दशकों से इरादा लेकर चल रही थी, सियाचिन से सेना हटा दी जाए- मोदी
– 2014 में अगर ये न हारे होते तो सियाचिन भी हमारा नहीं होता- मोदी
– भारत के हितों को गिरबी रखना कांग्रेस की पुरानी आदत है- मोदी
– इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिंधु जल समझौता है- मोदी
– यह समझौता नेहरू जी ने किया था, मामला जुड़ा था भारत से निकली नदियों का- मोदी
– वे हजारों साल से भारत की सांस्कृतिक विरासत रही हैं- मोदी
– सिंधू, झेलम नदियों पर विवाद के लिए पंचायत वर्ल्ड बैंक को दे दी- मोदी
– नदी हमारी, पानी हमारा, फैसला वर्ल्ड बैंक करता- मोदी
– सिंधु जल समझौता भारत के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा था- मोदी
– आज के लोग जब सुनते, देखते हैं तो वे सोचते हैं ऐसे भी लोग देश में थे- मोदी
– भारत की नदी, भारत का पानी, पाकिस्तान 80 फीसद पानी का हकदार- मोदी
– इतना बड़ा भारत उसे सिर्फ 20 फीसद पानी, ये कौन सी डिप्लोमेसी थी- मोदी
– सिंधु जल समझौते में भारत इन बाधों की डिसिल्टिंग नहीं कर सकता- मोदी
– निरंजनदा गुलाटी की एक किताब में लिखा है, फरवरी 1961 में नेहरू ने कहा था यह समझौता समस्या समाधान करेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ- मोदी
– नेहरू जी की गलती को बाद की कांग्रेस सरकारों ने सुधारा तक नहीं- मोदी
– अब भारत ने पुरानी गलती को सुधारा है, ठोस फैसला किया है- मोदी
– भारत ने नेहरू जी द्वारा की गई बहुत गलत सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है- मोदी
– भारत ने तय कर दिया है, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते- मोदी
– हमारी सरकार अगर आतंकवाद को रोक सकती है तो कांग्रेस की क्या मजबूरी होती है- मोदी
– इसका कारण इनकी तुष्टिकरण की सियासत है- मोदी
– बाटला हाउस कांड में कांग्रेस के एक बड़े नेता की आंखों में आंसू थे- मोदी
– वोट मांगने के लिए इस बात को कोने-कोने में पहुंचाया गया- मोदी
– 2001 में संसद हमले पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अफजल को बेनेफिट ऑफ डाउट की बात कही थी- मोदी
– 26-11 हमले में पकड़ाया पाकिस्तानी है दुनिया जानती थी, लेकिन कांग्रेस भगवा आतंक सिद्ध करने में जुटी थी- मोदी
– कांग्रेस दुनिया को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेचने में लगी थी- मोदी
– कांग्रेस के एक नेता ने अमेरिका के बड़े राजनयिक को यहां तक कहा कि लश्कर ए तैयबा से ज्यादा बड़ा खतरा हिंदू ग्रुप्स हैं- मोदी
– तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने आतंकवाद से जुड़े कानूनों को कमजोर किया- मोदी
– मोदी का लोकसभा में भाषण खत्म, सदन कल तक के लिए स्थगित
read more: प्रधानमंत्री में इंदिरा गांधी का आधा साहस भी है तो बोलें कि ट्रंप ने असत्य बोला: राहुल

Facebook



