इस महीने बैंकों में रहने वाली है लगातार छुट्टी, RBI ने जारी की लिस्ट, जानिए किस-किस दिन रहेंगे बंद
यदि आपको इस महीने बैंक संबंधित कोई भी काम करना है तो ये महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए। RBI ने अगस्त 2022 की सभी छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
Bank closed on Rakshabandhan and Janmashtami in MP
Bank Holidays August Month 2022 यदि अगस्त के महीने में आपको बैंक में काम है तो यह जानना आपके लिए जरुरी है कि इस महीने आधे से ज्यादा बैंक बंद रहने वाले हैं। आज से इस अगस्त के महीने में 17 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। साथ ही इस महीने कई कई छुट्टियां लगातार भी पड़ रही हैं। इसलिए यदि आपको इस महीने बैंक संबंधित कोई भी काम करना है तो ये महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए। RBI ने अगस्त 2022 की सभी छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। यहां जानिए पूरी लिस्ट>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
RBI ने बांटी छुट्टियों की कैटेगरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। (Bank Holidays In August 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अगस्त में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in August)
1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा.
9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन /(कानपुर, लखनऊ)
13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
15 अगस्त 2022 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त 2022 : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़).
20 अगस्त 2022: श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)
21 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
27 अगस्त 2022: दूसरा शनिवार के कारण देश भर में छुट्टी .
28 अगस्त 2022 – रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 अगस्त 2022: श्रीमंत शंकरदेव (गुवाहाटी)
31 अगस्त 2022 : गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Facebook



