पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया |

पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया

पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 14, 2021/1:36 am IST

जलपाईगुड़ी, 13 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो को बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनकी हालत बिगड़ गई थी।

विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बीच यह घटना सामने आई है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक जोखिम पैदा कर सकती है।

अधिकारी ने कहा, ”हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अस्पताल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी को भर्ती करने से मना न किया जाए। स्थिति काफी चिंताजनक है।”

उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो बच्चों की कोविड-19 जांच की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने दिन में अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने और आगे का रास्ता तलाशने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)