एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर

एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया और एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा।

प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 293 था। गाजियाबाद में 318, दिल्ली में एक्यूआई 332, नोएडा में 272, बागपत में 282, बुलंदशहर में 387, हापुड़ में 114, फरीदाबाद में 330, गुरुग्राम में 306, आगरा में 288,बल्लभ गढ़ में 164, भिवानी में 341, मेरठ में 332 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ऐप के अनुसार, बुधवार को गाजियाबाद में 291, दिल्ली में 276, नोएडा में 272, बागपत में 242, बुलंदशहर में 283, हापुड़ में 114, फरीदाबाद में 276, गुरुग्राम में 221, आगरा में 283, बल्लभ गढ़ में 184, भिवानी में 130 और मेरठ में 254 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

भाषा सं

सिम्मी

सिम्मी