नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) भारत ने सोमवार को म्यांमा में लोकतंत्र की स्थापना के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने का आह्वान किया।
भारत की यह टिप्पणी म्यांमा में चुनाव शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले आई है।
म्यांमा में चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 28 दिसंबर से होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘भारत म्यांमा में लोकतंत्र परिवर्तन का समर्थन करता है और उसका मानना है कि वहां होने वाली चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता के लिए सभी राजनीतिक हितधारकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत म्यांमा में शांति, बातचीत और सामान्य स्थिति की वापसी के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा।’
म्यांमा भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है और यह उग्रवाद प्रभावित नगालैंड और मणिपुर सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों के साथ 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।
म्यांमा में एक फरवरी, 2021 को सेना द्वारा तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा करने के बाद से लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर व्यापक हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत