भारत ने काबुल में ‘तकनीकी टीम’ की तैनाती की

भारत ने काबुल में ‘तकनीकी टीम’ की तैनाती की

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को काबुल में अपने दूतावास में एक “तकनीकी टीम” की तैनाती के साथ ही अफगान राजधानी में एक बार फिर से अपनी राजनयिक उपस्थिति स्थापित की।

पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत ने अपने दूतावास से अपने अधिकारियों को हटा लिया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “मानवीय सहायता के प्रभावी वितरण के लिए विभिन्न हितधारकों के प्रयासों की बारीकी से निगरानी और समन्वय करने के लिए तथा अफगान लोगों के साथ हमारे जुड़ाव को जारी रखने के वास्ते, एक भारतीय तकनीकी टीम आज काबुल पहुंच गई है और वहां हमारे दूतावास में तैनात की गई है।”

उसने एक बयान में कहा, “हाल ही में, एक अन्य भारतीय दल ने अफगानिस्तान को हमारी मानवीय सहायता के वितरण कार्यों की निगरानी के लिए काबुल का दौरा किया था और तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की थी।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उस टीम के दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति का आकलन भी किया गया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “अफगान समाज के साथ हमारे पुराने संबंध और अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय सहायता सहित हमारी विकास साझेदारी आगे भी हमारे दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करती रहेगी।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश