इंडिया गेट प्रदर्शन : अदालत ने पांच प्रदर्शनकारियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
इंडिया गेट प्रदर्शन : अदालत ने पांच प्रदर्शनकारियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार पांच प्रदर्शनकारियों को सोमवार को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा ने रविवार रात कर्तव्य पथ पुलिस थाने में दर्ज मामले में एक व्यक्ति को उसकी उम्र की पुष्टि होने तक निगरानी गृह भेज दिया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट रविवार शाम इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार छात्रों के मामलों की सुनवाई कर रहे थे।
अदालत ने जिन पांच छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उनकी पहचान आकाश, अहान, अक्षय, समीर और विष्णु के तौर पर की गई है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा- 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 221 (सरकारी कर्मचारियों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 223 (सरकारी कर्मचारी के वैध आदेश की अवज्ञा) सहित सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश

Facebook



