भारत, न्यूजीलैंड ने कारोबार, रक्षा, सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की |

भारत, न्यूजीलैंड ने कारोबार, रक्षा, सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

भारत, न्यूजीलैंड ने कारोबार, रक्षा, सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 23, 2022/8:01 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार को कारोबार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, लोगों के बीच सम्पर्क, आतंकवाद से निपटने के उपायों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने सम्पर्कों के और गहरा बनाने की इच्छा जतायी।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच बृहस्पतिवार को चौथी विदेश मंत्रालय स्तरीय विचार विमर्श संबंधी बैठक हुई । इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने किया जबकि न्यूजीलैंड पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मामलों एवं कारोबार मंत्रालय में उप मंत्री मार्क सिंक्लेयर ने किया ।

मंत्रालय के अनुसार, क्षेत्र में करीबी सहयोग की जरूरत बताते हुए दोनों पक्षों ने खुले, मुक्त, समावेशी एवं स्थिर हिन्द प्रशांत के महत्व को रेखांकित किया ।

दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं बहुस्तरीय मंचों पर समन्वय को मजबूत बनाने के रास्तों पर भी चर्चा की ।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कारोबार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, लोगों के बीच सम्पर्क, आतंकवाद से निपटने के उपायों, साइबर सुरक्षा, निरस्त्रीकरण सहित मित्रतापूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की।

दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने सम्पर्को एवं संबंधों को और गहरा बनाने की इच्छा जतायी ।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)