Trainee charter plane crashes in Bhakkutola forest
LIVE NOW

बालाघाट प्लेन क्रैश : दो ट्रेनी पायलट की मौत की पुष्टि, दोपहर 3.45 बजे टूटा था ATC से सम्पर्क

India News Today 18 March Live Update, Breaking news, latest news update Trainee charter plane crashes in Bhakkutola forest

Edited By :   Modified Date:  March 18, 2023 / 06:22 PM IST, Published Date : March 18, 2023/6:09 am IST

India News Today 18 March Live Update: बालाघाट : जिले के किरनापुर के भक्कुटोला जंगल में आज सामने आये प्लेन क्रैश मामले में पुलिस ने दो ट्रेनी पायलट के मौत की पुष्टि कर दी हैं. जान गंवाने वाले पायलट में कैप्टन मोहित और महिला को-पायलट रूपशंका शामिल हैं.

शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ यह प्रशिक्षु प्लेन महाराष्ट्र के बिरसी से उड़ान भरा था. इसी दौरान करीब दोपहर 3.45 बजे पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल से प्लेन का संपर्क टूट गया था. सेप्टी सुरक्षा समन्वयक कमलेश मेश्राम ने इसकी पुष्टि हैं.

 

India News Today 18 March Live Update: Trainee charter plane crashes in Bhakkutola forest: बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से इस वक्त की बड़ी  खबर सामने आई है। यहां भक्कूटोला के जंगल में ट्रेनी चार्टर प्लेन हुआ क्रेश हो गया है। ट्रेनी पायलेट की मौत होने की ख़बर। किरनापुर थाने क्षेत्र के भक्कटोला जंगल में हुआ हादसा। पुलिस बल मौके पर। बिरसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एयर ट्रेफिक कंट्रोल में लास्ट लोकेशन 3:45 पर मिला था। 2 सीटर ट्रेनी प्लेन था।

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सिविल अस्पताल में मुफ्त भोजन केंद्र का उद्घाटन किया।