भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: कोविंद

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: कोविंद

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 01:01 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 01:01 AM IST

अमृतसर, पांच दिसंबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल परिवर्तन, आर्थिक सुधारों और कारोबार में आसानी पर विशेष ध्यान देने के साथ भारत एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

वह अमृतसर में पंजाब अंतरराष्ट्रीय व्यापार एक्सपो (पीआईटीईएक्स) के 19वें संस्करण के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पीआईटीईएक्स का यह 19वां संस्करण ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक माना जाता है।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति ने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य साहस, त्याग और उद्यम का जीवंत उदाहरण है।

पीआईटीईएक्स द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा, ‘श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का आध्यात्मिक प्रकाश दुनिया भर में शांति और मानवता को प्रेरित करता है। पंजाब की विरासत गहरी और प्रेरणादायक है।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन