जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर ओआईसी की टिप्पिणयों को भारत ने खारिज किया |

जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर ओआईसी की टिप्पिणयों को भारत ने खारिज किया

जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर ओआईसी की टिप्पिणयों को भारत ने खारिज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 16, 2022/8:16 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारत ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की ‘अवांछित’ टिप्पणियों की सोमवार को अलोचना की और उस समूह से एक देश की शह पर ‘साम्प्रदायिक एजेंडा’ चलाने से बचने को कहा ।

भारत की यह सख्त प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब ओआईसी ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर नयी दिल्ली की आलोचना की है।

इस विषय पर पूछे गए सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ हमें आश्चर्य है कि ओआईसी ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों के लेकर अवांछित टिप्पणियां की हैं ।’’

उन्होंने कहा कि अतीत में भी भारत सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को लेकर ओआईसी के बयानों को सिरे से खारिज किया था । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है।

बागची ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि ओआईसी को एक देश की शह पर भारत को लेकर अपना ‘साम्प्रदायिक एजेंडा’ चलाने से बचना चाहिए ।

भाषा दीपक

दीपक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers