भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली दो और मिसाइलों का सफल परीक्षण किया

भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली दो और मिसाइलों का सफल परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बालासोर (ओडिशा), 30 मार्च (भाषा) भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली दो और मिसाइलों का परीक्षण किया। डीआरडीओ के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोपहर से पहले चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज लॉन्च पैड-3 से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एमआरएसएएम) का परीक्षण किया गया।

सूत्रों ने कहा कि दोनों परीक्षण सफल रहे।

रविवार को भी आईटीआर से सेना के दो एमआरएसएएम का परीक्षण किया गया था। बालासोर के जिला प्रशासन ने परीक्षण से पहले, आस-पास रहने वाले लोगों को एक शिविर में स्थानांतरित कर दिया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा