भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कांग्टो को फतह किया
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कांग्टो को फतह किया
ईटानगर, पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय सेना की पूर्वी कमान की एक टीम अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट कांग्टो को फतह करने वाली पहली टीम बन गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि माउंट कांग्टो की ऊंचाई 7,042 मीटर है और यह देश के पर्वतारोहण इतिहास में एक मील का पत्थर है।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल श्रीधरन ने एक बयान में बताया कि अत्यंत चुनौतीपूर्ण दक्षिणी मार्ग से होते हुए टीम ने अब तक अजेय रही चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया। उन्होंने बताया कि इस चोटी को लंबे समय से कामेंग हिमालय का अभेद्य प्रहरी माना जाता है।
सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने औपचारिक रूप से टीम का औपचारिक रूप से स्वागत किया और पर्वतारोहियों के असाधारण साहस, सहनशक्ति और पेशेवर रुख की सराहना की।
सेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक 18 सदस्यीय अभियान दल को तीन नवंबर को गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) द्वारा अग्रिम चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



