कोलकाता, पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच पड़ोसी मुल्क से लगी भारतीय सीमा सुरक्षित है और लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
बोस ने एक ‘निगरानी समिति’ भी गठित की, जो भ्रामक सूचनाओं पर लोगों को जानकारी देने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी।
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, “राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि हमारी सीमाएं (बांग्लादेश के साथ) सुरक्षित हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। भारत सरकार बंगाल का समर्थन कर रही और सीमाओं की सुरक्षा के लिए मजबूत व प्रभावी कदम उठा रही है।”
उन्होंने कहा, “राजभवन ने एक उच्चस्तरीय निगरानी समिति गठित की है, जिससे भ्रामक सूचनाओं पर सही जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया जा सकता है। अफवाह और भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
भाषा जितेंद्र शफीक
शफीक