भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली ने मृत्यु दर को कम करने में दक्षता दिखाई : मंत्री |

भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली ने मृत्यु दर को कम करने में दक्षता दिखाई : मंत्री

भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली ने मृत्यु दर को कम करने में दक्षता दिखाई : मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 25, 2022/11:39 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारत की स्वास्थ्य प्रणाली ने न केवल निदान और प्रबंधन सुविधाएं प्रदान करने में, बल्कि मृत्यु दर कम करने और बीमारियों से बचाव में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने रविवार को यह जानकारी दी ।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 67वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करने वाली पवार ने शोध श्रेणी में देश के शीर्ष 10 शिक्षण संस्थानों में एम्स की रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने यह भी कहा कि यह शोध के अलावा रोगी देखभाल सेवा प्रदान करने वाला एकमात्र संस्थान है।

मंत्री ने अधिकारियों से आग्रह किया कि आने वाले वर्षों में इस रैंकिंग को बरकरार रखने का हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)