भारतीय नौसेना का पोत प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लेने सेशल्स पहुंचा

भारतीय नौसेना का पोत प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लेने सेशल्स पहुंचा

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 09:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय नौसेना का पोत सुनयना बहुपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास में शामिल होने के लिए रणनीतिक रूप से अहम द्विपीय देश सेशल्स पहुंच चुका है। इस सालाना प्रशिक्षण अभ्यास में सैन्य पोत के भाग लेने का यह पहला मामला है।

भारतीय नौसेना ने कहा कि आईएनएस सुनयना सेशल्स के बंदरगाह ‘पोर्ट विक्टोरिया’ पर शनिवार को पहुंचा, जो वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास ‘ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस ऑफ कंबाइंड मैरीटाइम फोर्सेज’ (सीएमफ) में हिस्सा लेगा।

यह भी कहा गया कि सीएमएफ द्वारा आयोजित किये जा रहे क्षमता निर्माण अभ्यास में भारतीय पोत एक सहयोगी साझीदार के रूप में हिस्सा लेगा।

भारतीय नौसेना ने कहा, ‘‘इस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। पोत भागीदारी ब्रिटेन, स्पेन और भारत की ओर से होगी।’’

नौसेना ने बताया कि भागीदार देशों के बीच पेशेवर संवाद की भी योजना है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप