Saras Helicopter Farewell: 17 साल के सेवा के बाद रिटायर हुआ सेना का ‘सारस’ हेलीकॉपटर.. विशाखापट्टनम के म्यूजियम में आएगा नजर

भारत ने अमेरिका से छह यूएच-3एच हेलीकॉप्टर 2007 में खरीदे थे, जिन्हें नौसेना के जहाज 'जलाश्व' के साथ 24 मार्च, 2009 को विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा पर लाया गया था।

Saras Helicopter Farewell: 17 साल के सेवा के बाद रिटायर हुआ सेना का ‘सारस’ हेलीकॉपटर.. विशाखापट्टनम के म्यूजियम में आएगा नजर

Indian Navy's Saras helicopter retired सारस हेलीकॉप्टर की सेवा ख़त्म

Modified Date: June 30, 2024 / 11:51 am IST
Published Date: June 30, 2024 11:51 am IST

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने 17 साल तक समुद्री सुरक्षा और निगरानी करने वाले ‘सारस’ हेलीकॉप्टरों को अंतिम विदाई दे दी है। विशाखापत्तनम के आईएनएस डेगा पर हुए डी-इंडक्शन समारोह के दौरान यूएच-3एच हेलीकॉप्टर ने अंतिम उड़ान भरी। इनकी जगह अब आईएनएएस 350 में सी किंग 42सी हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा। यादगार के रूप में इनमें से एक हेलीकॉप्टर विशाखापत्तनम में प्रमुख स्थान पर स्थायी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

UP News Chief Secretry: PM मोदी नहीं CM योगी ने अपने सबसे खास अफसर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.. इस IAS अफसर को बनाया UP का मुख्य सचिव, आज लेंगे शपथ

Indian Navy’s Saras helicopter retired

विशाखापत्तनम के आईएनएस डेगा पर विदाई समारोह में 17 साल की शानदार सेवा के बाद यूएच-3एच हेलीकॉप्टर को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने की। यूएच-3एच स्क्वाड्रन के अनुभवी अधिकारी और नाविक हेलीकॉप्टर की महान सेवा को याद करते हुए परिवारों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यूएच-3एच हेलीकॉप्टर की जगह अब आईएनएएस 350 में सी किंग 42सी हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा।

 ⁠

INDIA Live News & Updates 30th June 2024: पीएम मोदी ‘मन की बात कार्यक्रम’ का 111 वां एपिसोड आज, कहा-‘आज फिर परिवारजनों के बीच हूं’ 

सारस हेलीकॉप्टर की सेवा ख़त्म

यादगार विदाई समारोह के जरिए उस यूएच-3एच हेलीकॉप्टर के उल्लेखनीय युग का अंत हो गया, जिसने भारतीय नौसेना में विशेष संचालन और एसएआर मिशनों में अभिनव क्षमताओं की शुरुआत की। लगातार विकसित और गतिशील समुद्री वातावरण में यूएच-3एच की परिचालन भूमिका भारतीय नौसेना विमानन के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज रहेगी। भारत ने अमेरिका से छह यूएच-3एच हेलीकॉप्टर 2007 में खरीदे थे, जिन्हें नौसेना के जहाज ‘जलाश्व’ के साथ 24 मार्च, 2009 को विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा पर लाया गया था। भारतीय तटों पर लाए जाने के बाद इन्हें ‘सारस’ नाम से आईएनएएस 350 में शामिल किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown